
।।बधाई एवं मंगल कामना ।।
आज श्री योगेन्द्र नाथ शर्मा जी निवासी जनपद दतिया मध्य प्रदेश को अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी की तरफ से जनपद दतिया का जनपद अध्यक्ष मनोनीत किया गया है । आप एक सम्मानित एंव ऊर्जा वान कर्मठ तन मन और धन से समर्पित रहने वाले पदाधिकारी व साथी है। आपके दतिया जनपद का जनपद अध्यक्ष मनोनीत होने व ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी में आने पर आपका बहुत बहुत स्वागत व अभिनन्दन साथ ही आपको बहुत-बहुत बधाई एवं मंगल कामना । आपके आने से जनपद दतिया मध्य प्रदेश में ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी बहुत मजबूत होगा और इसे अपने लक्ष्य और उद्देश्य की पूर्ति में भी बल मिलेगा ।
जय हो