
एटा, जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिला रोजगार सहायता अधिकारी विपिन कुमार यादव ने बताया है कि “शासन के निर्देशानुसार प्रदेश सरकार के ‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश मुख्यालय तथा समस्त जनपदों में प्रस्तावित कार्यक्रमों के आयोजन के क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय, एटा द्वारा जिला पंचायत परिसर, एटा में दिनांक 25 मार्च 2025 से 27 मार्च 2025 तक पूर्वान्ह 10 बजे से तीन दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों पर हाईस्कूल / इण्टर/ ग्रेजुएट/आई०टी०आई० योग्यताधारी पुरुष / महिला अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर रोजगार हेतु चयन किया जायेगा। रोजगार मेले में सम्मिलित होने हेतु अभ्यर्थी अपना पंजीयन रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) एवं एन०सी०एस० पोर्टल पर कराकर अपनी शैक्षिक योग्यता / आयु/वर्ग के अनुसार पोर्टल पर प्रदर्शित कम्पनियों में ऑनलाइन आवेदन अवश्य कर दें।”