
एटा, उपक्रीडाधिकारी ने बताया है किखेल निदेशालय उ० प्र० लखनऊ के तत्वावधान में वर्ष 2024-25 में पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में पं० गोविन्द बल्लभ पन्त स्पोर्टस स्टेडियम, जी०टी० रोड, एटा में जिला स्तरीय जूनियर वर्ग की (अण्डर-20 आयु वर्ग में) जिला स्तरीय जूनियर बालक वर्ग में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 24 से 25 मार्च 2025 प्रातः 08 बजे से पं0 गोविंद बल्लभ पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम जीटी रोड एटा में प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जायेगा।
उक्त प्रतियोगिता में जनपद एटा के किसी भी विद्यालय/क्लब / एकादमी के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते है। उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। उक्त प्रतियोगिताओं में विजेता / उपविजेता टीमों को पुरस्कार के रूप में नगद धनराशि उनके बचत खाते में प्रदान की जायेगी। जिसके लिए खिलाड़ियों को अपनी पासबुक की छायाप्रति (एकाउन्ट नम्बर एवं आई एफ०एस०सी० कोड) लाना अनिवार्य है।