
बुलंदशहर के व्यापारी अजय अग्रवाल के यहां से एक करोड़ आठ लाख पचास हजार लीटर (10,850,000) दूध बनाने का सामान बरामद हुआ है। बुलंदशहर में अग्रवाल ट्रेडर्स के अजय अग्रवाल की फैक्ट्री से 21,700 किलोग्राम केमिकल बरामद हुआ है और सिर्फ 1 किलो केमिकल से 500 लीटर दूध तैयार किया जा सकता है। यह कल्पना से परे है कि इस एक शहर में ऐसे कितने व्यापारी बैठे हैं जबकि पूरे देश में दो हजार शहर हैं। ऐसे लोगों को तो चौराहे पर फांसी पर लटका देना चाहिए! केमिकल चीन से आता है और हमारे देश के लोगों की रगों में कैंसर की तरह दौड़ रहा है। बाजार से दूध, पनीर और अन्य दूध से बने उत्पाद सावधानी और विचार से खरीदें और इस्तेमाल करें सावधान रहें, सतर्क रहें।