
एटा– थाना साइबर क्राइम को मिली सफलता, थाना साइबर क्राइम द्वारा ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई पीड़िता के खाते में वापस कराई गई 29000 रुपए की धनराशि।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री योगेन्द्र कुमार के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना साइबर क्राइम एटा द्वारा आनलाइन ठगी का शिकार हुई थाना कोतवाली नगर निवासी आवेदिका द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि उसके साथ 30000 रुपये का फ्राड कर लिया गया है,
अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एटा द्वारा थाना साइबर क्राइम की टीम को प्रकरण की जांच कर आवेदिका की समुचित मदद करने हेतु निर्देशित किया गया, थाना साइबर क्राइम एटा द्वारा मामले की गंभीरता से जांचकर व लाभप्रद कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित खातों की बैंकों से सम्पर्क कर आवेदिका के खाते से ट्रान्सफर धनराशि को प्रथम लेयर के खाते पर फ्रीज कराते हुऐ धनराशि को सुरक्षित/संरक्षित किया गया तथा मा0 न्यायालय से उपरोक्त धनराशि को रिलीज कराये जाने हेतु रिलीजिंग आदेश कराकर सभी औपचारिकता पूर्ण करते हुए 29000 रुपये की धनराशि को पीडिता के खाता में वापस कराया गया है। अपने पैसे वापस पाकर आवेदिका द्वारा एटा पुलिस को धन्यवाद देते हुए भूरि भूरि प्रशंसा की गई है,
थाना साइबर क्राइम टीम जनपद एटा–
- प्र0नि0 आदेश कुमार
- उ0नि0 दीक्षित कुमार
- आ0 राजा राम चौधरी
- आ0 अजयपाल सिंह।