
एटा 18 मार्च 2025(सू0वि0)। उपायुक्त उद्योग प्रेमकान्त ने जनपद एटा के समस्त आम नागरिकों को सूचित किया है कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, हस्तशिल्प विपणन प्रोत्साहन योजना, विशिष्ट शिल्कारों के लिये पेंशन योजना, मुख्यमन्त्री हस्तशिल्प पेंशन योजना, अनुसूचित जाति/जनजाति हेतु प्रशिक्षण योजना, हस्तशिल्प कौशल विकास प्रशिक्षण योजना, ओ०डी०ओ०पी० विपणन विकास सहायता (एम०डी०एम०) योजना, एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना, अन्य पिछडा वर्ग हेतु प्रशिक्षण योजना एवं मुख्यमन्त्री युवा उद्यमी विकास अभियान प्रदेश सरकार के ई-डिस्ट्रिक पोर्टल पर उपलब्ध हैं। उक्त योजनाओं से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की सूचना क्षेत्रीय जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से निर्धारित शुल्क जमा कर प्राप्त की जा सकती हैं।