
वी आई पी ग्रुप का होली महोत्सव 2025 धूमधाम से मनाया गया
शाहजहांपुर/ वी आई पी ग्रुप के तत्वावधान में होली महोत्सव 2025 धूमधाम से मनाया गया । मुख्य अतिथि के रूप में फूलों की होली खेलते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि होली अंतर मन को झंक झोर देने वाला त्यौहार है। इसे मनाने का तरीका कोई भी हो , लेकिन होली में हृदय खुशियों से भर जाता है । हंसी ठिठोली, आनंद की फुहारे चारों तरफ हमारे अंतर्मन को भिगो देती हैं। ऐसे में प्रेम सद्भाव के साथ त्योहार को मनाना चाहिए और उसका आनंद लेना चाहिए। श्री खन्ना ने स्थानीय चित्रा टॉकीज में उपस्थित शहर के लोगों के साथ जमकर फूलों की होली खेली ।
इससे पूर्व श्री खन्ना के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर ग्रुप के संरक्षक संजय अग्रवाल एवं क्रिएटर अभिनय गुप्ता ने उनका स्वागत किया । इसके साथ ही *ग्रुप की अध्यक्ष दीपमाला रस्तोगी, संरक्षक डॉ दीपा दीक्षित योगेश गुप्ता पिंकू, कार्यक्रम प्रभारी अनुज देव गुप्ता महासचिव सतीश सक्सेना, विनायक अग्रवाल , वर्षा गोस्वामी सचिन बाथम, कोषाध्यक्ष ज्योति गुप्ता, हेमा अग्रवाल ने बुके देकर माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में नवोदित लेखिका अनुष्ठापाल को श्री खन्ना ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । अनुष्ठापाल ने छोटी उम्र में 12 पुस्तक लिखी है,
जिनका प्रकाशन हो चुका है । अनुष्ठापाल डीएम कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक अनुराग पाल एवं अलका पाल की पुत्री है । इसके अतिरिक्त सुदामा प्रसाद विद्यास्थली के डायरेक्टर राहुल मिश्रा, क्रिएटिव आर्ट ग्रुप के डायरेक्टर नरेंद्र सक्सेना को भी सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता भी कार्यक्रम में पहुंची और उनका सम्मान जिला अध्यक्ष दीपमाला रस्तोगी कोषाध्यक्ष ज्योति गुप्ता, हेमा अग्रवाल एवं वर्षा गोस्वामी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में गायक सुप्रीत मौर्य एवं इशिका द्वारा खूबसूरत गाने प्रस्तुत किए गए । डोरेमोन इंटरनेशनल विद्यालय के छात्र रामकृष्ण चतुर्वेदी एवं रक्षिता गुप्ता द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । कवियों का सम्मान समाज से भी चंद्रशेखर खन्ना धीरू ने अंग वस्त्र देकर प्रशस्ति पत्र देकर एवं उपहार देकर किया । कवि सम्मेलन में शायर फैसल फैज ,कवि सरोज मिश्रा ,अजय अवस्थी अनुरागी ,बलराम शर्मा, गुलिस्ता खान ने अपने नजम और गीतों से लोगों का मन मन मोह लिया । कवि सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ संचालक वैज्ञानिक डॉक्टर सुरेश चंद्र मिश्र ने कहा कि समय ,काल ,वातावरण के अनुसार होली मनाने का ढंग और तौर तरीके भी बदले हैं ,लेकिन मकसद सिर्फ आनंद का होना चाहिए । कार्यक्रम का संचालन कौशलेंद्र मिश्र ने किया ।
*कार्यक्रम संयोजक रंजना तिवारी ने उपस्थित लोगों से ज्ञानवर्धक प्रश्न पूँछे सही उत्तर देने वालों को ग्रुप के सदस्यों द्वारा उपहार देकर पुरुष्कृत किया गया।*
इस अवसर पर ग्रुप के संरक्षक जगजीत सिंह माटा ,मीडिया प्रभारी एवं संयुक्त सचिव रिद्धि बहल , लायन संजय चोपड़ा ,विजय मिश्रा ( चुक्कनी ) , विनीत गुप्ता , कुलदीप गुप्ता ,मुकेश गुप्ता रोमी ,पार्षद प्रदीप सक्सेना , पार्षद दिवाकर मिश्रा , ब्लाक प्रमुख श्रीदत्त शुक्ला , एडवोकेट रवि मिश्रा , विपुल त्रिवेदी , पुनीत मिश्रा, रजत अग्रवाल एवं टीना अग्रवाल,पूनम वर्मा , आरती गुप्ता , पूनम कंचन , कंचन वर्मा , शिल्पी गुप्ता तक्षशिला स्कूल के डायरेक्टर अरुण खंडेलवाल, गुरुतेग बहादुर इंटरकालेज की प्रधानाचार्य निधि बहल , डॉक्टर विकास टंडन ,विम्मी, नलिनी गुप्ता ,नीति रस्तोगी , रमन गुप्ता, आदि सैकड़ों गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे |