प्रतिदिन जूम ऐप पर मीटिंग में विशेष चर्चा परिचर्चा का कार्यक्रम चल रहा लगातार

नागरिक पत्रकारिता की स्थापना एवं पत्रकार तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं को संगठित करने एवं पत्रकारिता की अभिव्यक्ति की दूसरी आजादी की प्रथम महाक्रांति को लेकर भारतीय मीडिया फाउंडेशन का प्रतिदिन जूम ऐप पर मीटिंग में विशेष चर्चा परिचर्चा का कार्यक्रम चल रहा लगातार

नई दिल्ली।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एवं केंद्रीय मैनेजमेंट अफेयर्स कमेटी के केंद्रीय अध्यक्ष एके बिंदुसार ने कहा कि पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के अधिकार सम्मान सुरक्षा के जंग का ऐलान हो चुका है।
उन्होंने बताया कि लगातार महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर जूम ऐप पर लगातार मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश प्रदेश के सक्रिय मीडिया अधिकारी भाग ले रहे हैं।
मीटिंग में शामिल होने वाले मीडिया अधिकारी अपने महत्वपूर्ण विचारों को रखने का कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि संगठन को जीरो ग्राउंड से तैयार करने का भी मीटिंग में सर्व समिति से निर्णय लिया गया है निष्क्रिय होकर पदों पर काम करने वाले लोगों के स्थान पर अब संगठन की जिम्मेदारी को निभाने वाले लोगों का चयन भी प्रारंभ हो गया है।
उन्होंने बताया कि नागरिक पत्रकारिता की स्थापना के लिए भारतीय मीडिया फाउंडेशन का प्राथमिक सदस्यता अभियान चल रहा है।
जिसमें सभी मीडिया अधिकारियों को सशक्त संगठन के निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है।
उन्होंने कहा कि आगे यह मीटिंग जारी रहेगी ब्लॉक लेवल से लेकर राष्ट्रीय लेवल के प्रत्येक मीडिया अधिकारी को अपने कार्य कुशलता को प्रदर्शित करना है भारतीय मीडिया फाउंडेशन उनके सम्मान में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ेगी।
उन्होंने प्रतिदिन होने वाले मीटिंग में शामिल होने के लिए सभी मीडिया अधिकारी अधिकारी एवं पत्रकार बंधुओ से अपील की है।
मीटिंग का संचालन केंद्रीय अनुशासन समिति के केंद्रीय अध्यक्ष राम आसरे जी द्वारा लगातार किया जा रहा है।

दिनांक 2 मार्च को निम्लिखित पदाधिकारी एवं मीडिया अधिकारी ज़ूम मीटिंग में उपास्थि थे।
१, नईम अहमद जी
२- सतेंद्र सिंह जी
३- वीरेंद्र मेहरा जी
४- सरद सोनी जी
५- देवेंद्र चतुर्वेदी जी
६- राकेश प्रताप सिंह
७- अनिकेत कुमार जी
८- शैलेन्द्र सिंह जी
९- अमित चतुर्वेदी जी
१०- देवा भाई सोलंकी जी
११- रेवत लाल पटेल जी
१२- यासीन खान जी
१३- ऋषिपाल जी
१४- सतेंद्र श्रीवास्तव जी
१५- राम मिलान जायसवाल जी
१६- मन्ना खान जी
१७- सुधाकर मिश्रा जी
१८ – मोहम्मद रफ़ीक खान जी
१९- मोह्हमद बिलाल जी
२०- विपिन मिश्रा जी
२१- यज्ञ नारायण शर्मा जी
२२- राज मिश्रा जी
२३- कृष्णा माधव मिश्रा जी
२४- दिवाकर शर्मा जी
२५- शैलेंद्र पाठक जी
2६- सुनील गुप्ता जी
२७- राजेश कुमार शर्मा
२८-मदन मोहन पाठक जी
२९-विशाल तिवारी जी
३०-अशोक कुमार सिंह
उपरोक्त मीडिया अधिकारियों ने ऋण बढ़कर के मीटिंग में शामिल होकर अपने विचारों को व्यक्त किया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks