
एटा,24फरवरी।गौ रक्षा विभाग विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद की ब्रज प्रान्त की 22-23 फरवरी दो दिवसीय बैठक बरेली में हुई जिसमें अभय प्रिय जिला गौ रक्षा प्रमुख कासगंज को दायित्व मुक्त किया गया तथा इनके स्थान पर योगेन्द्र कुलश्रेष्ठ को जिला गौ रक्षा प्रमुख कासगंज बनाया गया तथा वहां से लौटते समय सोरों कान्हा गौशाला का शाम के समय औचक निरीक्षण किया वहां पर सभी गोवंश भूखे प्यासे पाए गए तथा साफ सफाई भी नहीं थी तथा कोई भी केयर टेकर मौके पर नहीं था तथा हरे चारे की तो वात छोडो सूखा भूसा भी गोवंशो की नांदो में नहीं था,नांदे बिल्कुल खाली पडी हुई थी।जिम्मेदार अधिकारी गोवंशो की और बिल्कुल भी ध्यान नही दे रहे जव कि उक्त कार्यक्रम मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता का कार्यक्रम है फिर भी गोवंशो की दुर्दशा हो रही है।देखते हैं उक्त प्रकरण मे क्या कार्यवाही होती मैंने जिलाधिकारी महोदया कासगंज को भी अवगत अबगत करा दिया है।अव मै पूरे ब्रज प्रान्त में हो रही गोवंशो की दुर्दशा को लेकर तथा जिम्मेदारी अधिकारी जो गायो के प्रति लापरवाही वरत रहे ऐसे लोगों की जानकारी शीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करके दूंगा।
मौके पर मेरे साथ-शशांक शारदा, विभाग गौशाला संपर्क प्रमुख एटा विभाग,अमरीष वशिष्ठ विभाग संयोजक बजरंग दल,विनोद कुशवाहा जिला सह संयोजक बजरंग दल कासगंज,भी रहे।