
एटा::
एटा में लॉयंस क्लब द्वारा राधावल्लभ हॉस्पिटल मैं नि:शुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का 19 फरवरी को भव्य आयोजन किया जा रहा है कल 19 फरवरी 2025 (बुधवार) को श्री राधा बल्लभ अस्पताल, एसबीआई सिटी ब्रांच,ठंडी सड़क एटा पर आयोजित किया जा रहा है।
इस शिविर में नि:शुल्क फिजियोथेरेपी परामर्श की सुविधा भी उपलब्ध होगी,वही निशुल्क फिजियोथेरेपी परामर्श अरुणा नगर स्थित सिटी फिजियोथेरेपी एन्ड रिहैबिलिटेशन के वरिष्ट फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉक्टर डॉ0 आयुष पालीवाल द्वारा दिया जाएगा, वही पैरालायसिस(लकवा) फ्रैक्चर के जुड़ने के बाद कि समस्या,मांसपेशियों की चोट,नसों का दर्द,सुन्नपन,स्पॉन्डिलाइटिस,कमर और घुटनों के दर्द जैसी समस्याओं के मरीज इस शिविर मैं वरिष्ठ डॉक्टर आयुष पालीवाल से निशुल्क परामर्श ले सकते है।
शिविर में ये जांचें निशुल्क की जाएगी।
हड्डियों से संबंधित BMD(बोन मिनिरल डेंसिटी)- हड्डियों की मजबूती की जांच, न्यूरोपैथी- नसों की मजबूती की जांच, विटामिन डी की जांचे निशुल्क करी जाएंगी।
ज्ञात हो कि डॉ0 आयुष पालीवाल पिछले 12 सालों से एटा मैं अपनी फिजियोथेरेपी सेवाएं सफलता पूर्वक दे रहे है और इससे पूर्व वो अपनी सेवाएं सैफई मेडिकल कॉलेज इटावा में दे चुके है और वो समय समय पर मरीज़ों को निःशुल्क सेवाएं भी देते रहते है एवं भारी मात्रा उन्होंने न्यूरो से संबंधित सैकड़ों की संख्या में मरीज़ों का सफलतापूर्वक इलाज़ कर चुके है।
इस शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन , डेंटिस्ट,डाइटीशियन भी अपनी सेवाएँ देंगे।
शिविर का समय प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा। अधिक जानकारी के लिए 79065 83965 पर संपर्क किया जा सकता है।
शिविर में जरूरतमंद मरीजों के लिए उम्मीद की किरण साबित होते हैं। यदि आप या आपके परिवार में कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं, तो इस शिविर का लाभ जरूर उठाएँ।