
सिंदरी विधायक चन्द्रदेव महतो उर्फ बब्लू महतो का अभिनंदन समारोह शहीद क्लब सिंदरी में किया गया लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओ से विधायक को अवगत कराया।
सिंदरी, धनबाद।सिन्दरी
भाकपा( माले)सिन्दरी विधायक चन्द्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो का अभिनन्दन समारोह शहीद क्लब में रखा गया । जिसकी अध्यक्षता भाकपा माले यूवा नेता जितेंद्र शर्मा ने किया, उपस्थित भाई बहनों ने विधायक जी को माला पहनाकर स्वागत किया, कार्यक्रम में विधायक जी के सामने सिन्दरी के सभी समस्याओं पर विचार रखा गया। उपस्थित लोगों ने अपनी मोहल्ले में मां की मंदिर निर्माण, पानी की समस्या, बिजली ,गंदगी की समस्या के साथ सिंदरी में विशेष रूप से सरकारी स्कूल ,बेरोज़गारी, होस्पीटल, क्वार्टर की समस्या पर जनता जनार्दन ने अपनी बातें रखीं। विधायक जी ने कहा कि एफ. सी. आई. एल. सिन्दरी अगर जमीन देती है तो झारखंड सरकार के द्वार यहां पर होस्पीटल ,स्कूल खुलवाया जायेगा । इसके साथ ही रोजगार के विषय में कहा कि सिन्दरी के सभी वेरोजगारों को रोजगार दिलाने का प्रयास किया जायेगा, इसके साथ ही आप सभी को एक होकर मिलजुल कर रहना होगा तभी सफलता मिलेगी। आज बहुत लोगों ने भाकपा माले का दामन थामा जिसमें विजय पासवान, राज मुर्मू , विजय मंडल, सुरेश शर्मा, सुजीत सिंह, सुमित कर, राहुल, मुना शर्मा, विजय दास ,अनिल चक्रवर्ती, पूनम देवी, मीना देवी, कुक्कू देवी,रीता देवी,आदि लोगों ने दामन थामा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सामिल हुए लोग राजीव मुखर्जी , हारु सरदार ,शैलेश सिंह, बुधन राम, राजेश पासवान, नीतेश कुमार, राजकिशोर राम, रोजी मैडम,एस के सिंह आदि सामिल हुए ।