
— शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा पर रणनीतिक चूक।
प्रयागराज। वरिष्ठ समाजसेवी तथा सम्मानित मीडिया परिवार टीजीटी ग्रुप के सदस्य आरके पांडे एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद में भारत सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट को सराहनीय बताया है परंतु उन्होंने यह भी कहा कि बजट में निर्धन बेशर लोगों के लिए कुछ भी ना करना और निराशाजनक उपरोक्त के संदर्भ में बजट पर चर्चा के दौरान पवस प्रमुख वी राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण वीरों के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष तथा टीजीटी परिवार के सदस्य आरके पांडे एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद में कहा कि हालांकि इस बजट में आम आदमी के लिए बहुत कुछ सराहनीय व्यवस्था की गई है साथ ही इनकम टैक्स के सिलेक्ट को पढ़ाया गया है फिर भी निर्धन बेशर्म परिवारों के लिए कुछ भी ना करना घर निराशाजनक है उन्होंने यह भी का की सरकार एक बार फिर शिक्षा चिकित्सा व सुरक्षा पर कोई विशेष रणनीति बनाने में असफल रहिए हर के पांडे ने कहा कि भारत सरकार का कोई भी बजट तब तक पूर्ण सफल बजट नहीं हो सकता जब तक कि वह देश के प्रत्येक नागरिक के लिए शिक्षा चिकित्सा व सुरक्षा की एक समान निशुल्क व अनिवार्य व्यवस्था सुनिश्चित न करें