
दिल्ली में वोटिंग आज, 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे 1.56 करोड़ मतदाता दिल्ली में आज 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान है। 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 1.56 करोड़ मतदाता करेंगे। 13,766 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा।अधिकारियों के मुताबिक, नियत समय 6 बजे तक यदि कोई शख्स लाइन में लगेगा तो वह मतदान कर सकेगा। इसके लिए अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा।