
आगरा में 9 करोड़ ठगने वाला बिल्डर प्रखर गर्ग साधु बना, महाकुंभ में हेमा मालिनी और संतों संग लगाई डुबकी.
पुलिस ढूंढती रही, जमानत भी ले गया”
1 साल पहले इसी बिल्डर ने वृंदावन कॉरिडोर के लिए 510 करोड़ रुपए दान देने की घोषणा की थी, जिसके बाद वह चर्चा में आया। 3 दिन पहले आगरा पुलिस ने फरार बिल्डर के घर मुनादी कराकर कुर्की का नोटिस भी चस्पा कराया था।
ये फ्रॉड मौनी अमावस्या वाले दिन साधु के भेष में स्नान करते एक वीडियो में देखा गया है।