
सिंदरी, धनबाद ।सिंदरी के वार्ड 55 स्थित रांगामाटी आईएम टाइप कॉलोनी छठ तालाब के समीप नव निर्मित सूर्य मंदिर परिसर में रविवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। स्व मुकेश चन्द्र व स्व शकुंतला देवी की स्मृति में पुत्र बधू रेणु देवी , लखी देवी, संध्या देवी, माया देवी द्वारा एवं एयरफोर्स से रिटायर्ड राजू सिंह की धर्म पत्नी विनिता सिंह द्वारा कुल 62 कंबल का वितरण किया गया।
सर्व प्रथम राजू सिंह ने सपरिवार भगवान भास्कर की पूजा अर्चना किया।
मौके पर राकेश कुमार (गब्बर), संजय सिंह, रूबी सिंह,मोहन,पप्पू, पन्ना, जितेंद्र, शेखर कुमार, राजेश उर्फ डालडा आदि लोग उपस्थित थे।