धनबाद उपायुक्त एवं एस एस पी ने लिया माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा।


सिंदरी, धनबाद।
माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के आगामी 4 फरवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन ने शनिवार को शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

इस क्रम में उन्होंने आयोजकों को माननीय मुख्यमंत्री का बरवाअड्डा हवाई अड्डे पर स्वागत करने, माननीय मुख्यमंत्री के साथ मंच पर उपस्थित रहने वाले, कार्यक्रम के समापन के बाद माननीय मुख्यमंत्री को बरवाअड्डा हवाई अड्डे पर विदाई देने वाले व्यक्तियों की सूची प्रशासन को उपलब्ध कराने को कहा।

साथ ही कार्यक्रम के दिन वाहनों की पार्किंग, वाहन पास, ट्राफिक प्लान इत्यादि को लेकर भी दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त ने भवन प्रमंडल को स्टेज, पंडाल इत्यादि की जांच करने, अग्निशमन पदाधिकारी को अग्निशमन वाहन तैनात करने सहित संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मौके पर उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन, सिटी एसपी श्री अजीत कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर श्री नौशाद आलम, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह के अलावा अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks