प्रयागराज

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ से जुड़ी खबर,
भगदड़ की घटना से दुखी परमहंस पीठाधीश्वर शिवयोगी मौनी महाराज ने ली भू समाधि,
कुछ घंटे के लिए 10 फीट गहरे गड्ढे में समाधि ली,
भू समाधि से पहले मौनी बाबा ने विधिवत पूजा अर्चना की,
रुद्राक्ष की मालाओं के मुकुट को उतारकर अलग रख दिया,
मौनी बाबा ने शुक्रवार की रात को ली भू समाधि,
वह अब तक 50 से ज्यादा बार भू समाधि ले चुके हैं,
मौनी बाबा का कहना था कि प्रयागराज महाकुंभ की घटना से वह बेहद व्यथित हैं,
भू समाधि के जरिए वह कामना करना चाहते हैं कि महाकुंभ में दोबारा ऐसी कोई दुखद घटना ना हो ,
महाकुंभ में आगे के आयोजन सकुशल संपन्न हो, इसलिए भू समाधि ली है,
महाकुंभ क्षेत्र में सेक्टर 6 में स्थित अपने शिविर में ली है भू समाधि,
मौनी बाबा के शिविर में रुद्राक्ष की मालाओं के जरिए द्वादश ज्योतिर्लिंग के स्वरूप को तैयार किया गया है,
भगदड़ की घटना से संत महात्मा बेहद दुखी और मर्माहत हैं।