गोशालाओ के पास चारागाह की जमीन पर दबंगो ने कब्जा कर रखा है

एटा,विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा विभाग की एक आवश्यक बैठक का आयोजन कैम्प कार्यालय शान्ति नगर एटा पर शाम 6 बजे किया गया।बैठक की अध्यक्षता गौ रक्षा विभाग के प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने की।बैठक में चारागाह की जमीन कब्जा मुक्त कराये जाने पर रणनीति बनाई गई।
श्री चौहान ने कहाँ कि पूरे ब्रज प्रान्त में भ्रमण के दौरान ज्ञात हुआ है कि कुछ जगहों पर गोशालाओ के पास चारागाह की जमीन पर दबंगो ने कब्जा कर रखा है तथा प्रशासन जानते हुए भी मूकदर्शक बना हुआ है जिसके कारण निराश्रित गोवंशो की बहुत ही दुर्दशा है पूरे ब्रज प्रांत में निराश्रित गोवंश सडकों पर घूम रहा हैं जिसके कारण जनहानि,पशुहानि भी हो रही है लेकिन कोई भी प्रशासनिक अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहा है जबकि गोवंशो को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी काफी चिंतित रहते है उनहोंने अभी एक आदेश किया था कि गोचर कि भूमि जहाँ जहाँ दवगो द्वारा कब्जा कर रखा है उसको कब्जा मुक्त कराकर गौशालाओं के लिए चारा तैयार कराया जाए ताकि गोशालाओ में गोवंशो को हरा चारा तथा भूसा पर्याप्त मात्रा में मिल सके ताकि उनके जीवन यापन में कोई कमी ना रहे लेकिन इस आदेश को पूरे ब्रज प्रान्त में प्रशासनिक अधिकारियों ने हवा में उडा दिया पूरे ब्रज प्रान्त में कहीं पर भी आज तक गोचर की भूमि खाली कराकर निराश्रित गोवंशो के लिए चारा बोया गया संज्ञान में नहीं आया।
श्री चौहान ने कहाँ कि गाय किसान के खूँटे पर ही सुरक्षित है भगवान कृष्ण के समय पर भी गाय किसान के खूँटे पर ही रहतीं थी इसलिए वह सुरक्षित थी।गोवंशो के लिए जो सरकार की योजनाएं चल रही हैं उनकी भी किसानों को जानकारी नहीं है।जैसे कि गोशाला से गाय लेने पर उसके भरण पोषण के लिए एक गाय का 50 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से दिये जायेंगे तथा कोई व्यक्ति अगर चार गाय पालता है तो उसके लिए ब्लॉक से गोवंशो को रखने के लिए टीन सेट डालकर तथा फर्श भी बनाकर दिया जाएगा।इसके लिए पशुपालन विभाग को जागरूकता अभियान चलाना चाहिए ताकि गाय गोशालाओ से निकलकर किसानों के खूँटे पर पहुंचे।
श्री चौहान ने गौ रक्षा विभाग के पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओं से भी अपील की है कि वह किसानों को गाय से होने वाले लाभों को बताएं तथा गौ आधारित खेती के बारे मे बताये ताकि किसान ज्यादा से ज्यादा गायों को अपने खूंटे पर रखें गायों से इनकम कैसे बढ़ाई जाए उसके बारे में भी चर्चा करें तथा हर ब्लॉक से 4-5 किसानों का चयन करके प्रशिक्षण के लिए देवलापार भेजकर प्रशिक्षण दिलवाएं ताकि किसान देशी गाय से होने वाले लाभों को समझ सके।
बैठक में,आशीष फौजी,हर्ष राठौर, हिमांशु वर्मा,मोहित यादव,विवेक राठौर,संजय सिंह, जितेन्द्र कुमार,आदि उपस्थित थे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks