कैपेसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग समस्त उपस्थित कर्मियों को देकर प्रमाण-पत्र वितरित कियें

एटा,नगर पालिका परिषद, अलीगंज (एटा) के समस्त कर्मचारियों व सफाई कर्मचारियो को दिनांक 31 जनवरी 2025 अपरान्ह 2:00बजे पालिका सभागार में मुख्य अतिथि मा.अंजली श्रीवास्तव जी (आशा उन्नयन संस्थान लखनऊ), श्री प्रखर द्विवेदी तथा साथ में आये अधिकारियों नें कैपेसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग समस्त उपस्थित कर्मियों को देकर प्रमाण-पत्र वितरित कियें। इस अवसर पर गीला कूड़ा, सुखा कूड़ा, कूड़े को उठाने के लिए किट पहनने की जरूरत, कूड़े का डिस्पोजल करने के लिए एमआरएफ सेंटर का महत्व, आर.आर.सेन्टर के बारे में, 2 अक्टूबर 2014 को माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अभियान की शुरुआत करने आदि के संबंध में विस्तार से ट्रेनिंग के दौरान लखनऊ से आयें उच्चाधिकारियों ने सफाई मित्रों को समझाया।
-सुनील कुमार गुप्ता. (कम्प्यूटर ऑपरेटर)/मॉनिटरिंग सफाई अभियान समस्त जूम मिटिंग/ औचक निरीक्षण सफाई टीम सुपरवाइजर/प्रसार,प्रचार एवं सूचना प्रभारी
नगर पालिका परिषद
तह.-अलीगंज-207247 (एटा) उ.प्र. मो.-9412896792

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks