
पंजाब नंबर की गाड़ी से कैश और शराब के अलावा एक पार्टी के पंफ्लेट बरामद, तेज हुई सियासत नई दिल्ली जिला के तिलक मार्ग थाना एरिया में बुधवार पंजाब नंबर की एक गाड़ी से कैश और शराब की बोतलें बरामद हुईं। सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। कार पर पंजाब सरकार लिखा हुआ था।पुलिस उपायुक्त देवेश महला के मुताबिक गाड़ी से एक राष्ट्रीय पार्टी के पंफ्लेट भी बरामद हुए हैं। पुलिस कार चालक से पूछताछ कर इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कैश और शराब कहां से और किसके कहने पर आई। कार क्या पंजाब सरकार की है या किसी ने यूं ही कार पर पंजाब सरकार लिखा हुआ है।
नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त देवेश महला ने बताया कि बुधवार को तिलक मार्ग थाना की टीम चुनाव आयोग के आदेश पर वाहनों की जांच पड़ताल कर रही थी। इस दौरान टीम ने पंजाब नंबर की एक संदिग्ध गाड़ी को रोका। कार पर पंजाब सरकार लिखा हुआ था।
कार की तलाशी लेने पर उसमें से आठ लाख रुपये बरामद हुए। इसके अलावा कार के पिछले हिस्से में शराब की बोतलें भी मिलीं। कार में एक पार्टी के चुनावी पर्चे (पंफ्लेट) भी मौजूद थे। स्टाफ ने मामले की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी कार को थाने ले आए।
छानबीन के बाद तिलक नगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले में दो टीम छापेमारी के लिए भी गई हैं। गाड़ी का मालिक कौन है, इसका भी पता लगाया जा रहा है।
सियासत तेज
पंजाब नंबर की गाड़ी मिलने के बाद भाजपा ने आम आदमी पार्टी को घेरा है। हालांकि पुलिस ने यह खुलासा नहीं किया है कि गाड़ी से जो लिखित सामग्री मिली है वह किस पार्टी से जुड़ी है लेकिन भाजपा नेताओं ने आप पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। भाजपा सांसद प्रवीव खंडेलवाल, मालवीय नगर से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और वर्तमान अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल को शराब नीति के मुद्दे पर घेरते हुए चुनाव में हारने की बात कही।
वहीं, आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का कहना है कि यह एक हास्यास्पद आरोप है और पंजाब सरकार ने भी स्पष्टीकरण जारी किया है कि इस नंबर प्लेट वाली कोई भी कार पंजाब सरकार की नहीं है। कार कभी भी पंजाब भवन में नहीं गई थी। वाहन का पंजीकरण नंबर एक फोर्ड इकोस्पोर्ट कार का है और वाहन का मालिक भाजपा शासित महाराष्ट्र से है लेकिन वे दिखा रहे हैं कि वाहन का मालिक दिल्ली से है। भाजपा आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव हार जाएगी।
पंजाब डीआईपीआर ने कहा- हमारी नहीं गाड़ी
पंजाब डीआईपीआर ने कॉपरनिकस मार्ग पर पंजाब भवन के पास खड़े पंजाब पंजीकरण प्लेट और उस पर ‘पंजाब सरकार’ लिखे एक संदिग्ध वाहन में पाए गए नकदी और शराब के संबंध में एक बयान जारी किया है।
बयान में कहा गया है कि वाहन मेजर अनुभव शिवपुरी के नाम पर पंजीकृत है। अनुभव 3 साल पहले आर्मी डेंटल कॉलेज, पठानकोट में तैनात थे और महाराष्ट्र के खड़की के स्थायी निवासी हैं। इसके अलावा, पंजीकृत वाहन मॉडल पंजीकरण संख्या PB35AE1342 एक फोर्ड इको स्पोर्ट वर्ष 2018 का है लेकिन पुलिस द्वारा पकड़ी गई वास्तविक गाड़ी हुंडई क्रेटा सीरीज की है।
इससे पुष्टि होती है कि गाड़ी की नंबर प्लेट जाली है। हमने अपने रिकॉर्ड भी खंगाले और पाया ऐसा कोई भी वाहन पंजाब सरकार के स्वामित्व या किराये पर नहीं लिया गया है। पकड़ा गया वाहन बिल्कुल भी पंजाब सरकार का नहीं है।