
लूट की घटना की सूचना पर 4 घंटे चकरघिन्नी बनी रही पुलिस, एक युवक को पुलिस के हवाले कर जंजीर और झुमकी लूटने का लगाया था आरोप, पकड़े गये युवक से आमना सामना होने पर मामला निकला मारपीट का।
बाह। बैंक से अपनी ताई के साथ गिरवी रखी झुमकी और जंजीर लेकर ईको से घर लौट रहे चौरंगाहार के पार्थ ने छदामी मठ के पास बुधवार की दोपहर एक बजे पल्सर सवार तीन बदमाशों द्वारा लूट की सूचना पुलिस को दी थी। एक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था। बाह पुलिस पल्सर सवार बदमाशों की टोह में लगी थी। कोई सुराग या सूत्र हाथ न लगने पर पुलिस ने पार्थ का पकड़े गये युवक पाठकपुरा के सोनू उर्फ जितेन्द्र से आमना सामना कराया तो मामला मारपीट का निकला। चौरंगाहार के पार्थ अपनी ताई के साथ बाह की केंनरा बैंक में गिरवी रखे झुमकी और जंजीर लेकर ईको से घर लौट रहे थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि पल्सर सवार तीन बदमाशों ने मुंह पर मुक्का मार कर जंजीर और झुमकी लूट ली है। भीड़ ने एक को पकड़ लिया है। 4 घंटे चकरघिन्नी बनी रही पुलिस ने दोनों का आमना सामना कराया। एसओ बाह सुरेश चन्द ने बताया कि पाठकपुरा और चौरंगाहार के युवक के बीच मारपीट हुई है। लूट की सूचना देने वाले पार्थ ने बताया कि झुमकी और जंजीर डेस बोर्ड पर मिल गये हैं। उन्होंने बताया कि झगड़े मारपीट पर पार्थ के गांव के लोगों ने पाठकपुरा के युवक को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया था। लूट की सूचना झूठी निकलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है। उन्होंने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।