
टक्कर से खम्भा टूटा, डीपी गिरने से कार हुई क्षतिग्रस्त, बच्चे को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा, अन्य दो हादसों में दो घायल।
बाह। आगरा इटावा हाइवे पर बुधवार की दोपहर बाह के भाऊपुरा गांव के पास बच्चे को बचाने के चक्कर में बेकाबू हुई कार बिजली के खम्भे से टकरा गई। टक्कर से खम्भा टूट गया, खम्भा और डीपी कार के ऊपर गिरे। जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। राहत की बात ये रही कि कार सवार हताहत नहीं हुए। बिजली का खम्भा टूटने से लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुर्घटना के वक्त हाइवे पर कोई वाहन या राहगीर होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। भाऊपुरा में ही बाइक की टक्कर से बंटू का 6 साल का बेटा राज घायल हो गया। वह घर के दरबाजे पर खेल रहा था। घायल राज को इलाज के लिए बाह सीएचसी पर भर्ती कराया है। इधर बुधवार की शाम नरहौली गांव के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से साइकिल सवार नरहौली के बुर्जुग रामजीलाल घायल हो गये। उन्हें भी इलाज के लिए बाह सीएचसी पर भर्ती कराया गया। दोनों घायलों को इलाज के लिए एसएन मेडीकल कॉलेज रेफर किया गया है।