एटा

कलाकार से लेन-देन में वाद-विवाद
एटा-राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी एटा महोत्सब के भव्य पण्डाल में 25 जनवरी को शाम 07 बजे से “पंजाबी मिक्स शो” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में “मिलिन्द गाबा” द्वारा अपनी शानदार प्रस्तुती दी जाने का प्रचार प्रसार चम्मचों ने दवा के किया और प्रदर्शनी पंडाल फुल होने के साथ साथ अग्रवाल सोफ्टी तक भीड़ पहुंच गई है, लेकिन मिलिन्द गाबा मंच पर नही पहुंचे हैं, पौने दस बजे तक मंच खाली पड़ा रहा है, मैडम जी पब्लिक को लोलीपॉप देती रही है
26 जनवरी को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कर्मियों को छोड़ देना चाहिए, जिससे गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जा सके,