सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें *23- जनवरी – गुरुवार*

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें *23- जनवरी - गुरुवार*

!! नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती!! 👇🏻

==============================

1 अगले महीने अमेरिका में हो सकती है पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात, सूत्रों का दावा

2 उपराष्ट्रपति धनखड़ बोले, लोकतंत्र का मंदिर अब कुश्ती का मैदान बन गया, लोग ‘मर्यादा’ शब्द भूल गए हैं,और अब गरिमा की कोई अवधारणा नहीं रह गई है

3 देश में खुलेंगे 100 नए सैनिक स्कूल, रक्षा मंत्री बोले- शिक्षा गुणवत्ता में सुधार ला रही सरकार

4 पहली बार सेना के तीनों अंगों की दिखेगी संयुक्त झांकी; कर्तव्य पथ पर अर्जुन और तेजस की प्रदर्शनी

5 पार्टियों का चुनावी बॉन्ड वाला फंड जब्त करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट में समीक्षा याचिका लगाई गई, BJP को सबसे ज्यादा ₹6,060 करोड़ चंदा मिला था

6 दिल्ली चुनाव अपडेट्स: दिल्ली में मोदी की 3, योगी की 14 सभाएं; राहुल गांधी 22 से 24 जनवरी तक तीन रैलियां करेंगे

7 जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस के 12 यात्रियों की मौत और 11 घायल, सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने किया ₹5 लाख की मदद का ऐलान –

8 पुष्पक एक्सप्रेस हादसा, यात्री बोले- आग की अफवाह से लोग जान बचाने कूदे, कट गए, मैं चिल्लाता रहा, ट्रेन आ रही, हट जाओ; किसी ने सुना नहीं

9 भारत ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच के वार्षिक कार्यक्रम में अपना अब तक का सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल भेजा है, जिसमें सरकारी अधिकारियों और नागरिक समाज के सदस्यों के अलावा पांच केंद्रीय मंत्री और तीन राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं।

10 हिंसाग्रस्त मणिपुर में भाजपा और जेडीयू के समर्थन को लेकर सियासी ड्रामा हुआ। पहले जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष के बीरेन सिंह ने राज्य की भाजपा सरकार से समर्थन वापस लेने की बात कहते हुए राज्यपाल को पत्र लिखा। प्रदेश अध्यक्ष का पत्र सामने आने के बाद जेडीयू ने कार्रवाई की। पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष को पद से हटा दिया। 

11 जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि यह भ्रामक और निराधार है। पार्टी ने इसका संज्ञान लिया है और पार्टी की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष को उनके पद से मुक्त कर दिया गया है। हमने एनडीए का समर्थन किया है और मणिपुर में एनडीए सरकार को हमारा समर्थन भविष्य में भी जारी रहेगा

12 मौनी अमावस्या स्नान को लेकर प्रयागराज रेल मंडल की बड़ी तैयारी, 150 से अधिक विशेष ट्रेन चलेंगी

13 राजस्थान के कोटा में एक ही दिन में 2 स्टूडेंट ने कर ली खुदकुशी, इस महीने 6 ने खत्म कर ली जिंदगी

14 दिल्ली-NCR में रात में हल्की बारिश हुई, यूपी-राजस्थान समेत 5 राज्यों में बारिश की संभावना; जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से सड़कें बंद

15 पहला T-20 क्रिकेट स्कोर: भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया, अभिषेक शर्मा का तूफानी अर्धशतक,4,6,6,6; संजू-सूर्या हुए फेल तो अभिषेक ने अंग्रेजों को कूटा, 20 गेंद पर अर्धशतक ठोक युवराज के क्लब में शामिल
=============================

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks