राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एकता मंच का मिलन समारोह सह बैठक संपन्न

गिरिडीह:- आज शहनाई बैंक्वेट हॉल ,नव अल्ट्रासाउंड एवं डायग्नोस्टिक सेंटर के बगल में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एकता मंच का मिलन समारोह सह बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता डॉ शैलेन्द्र कुमार चौधरी विशेषज्ञ रेडियोलॉजिस्ट ने किया. जबकि संचालन श्री विनोद चौधरी ने किया. मिलन समारोह सह बैठक की शुरुआत सर्वप्रथम संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर की गई. इसके बाद संगठन का विस्तार करते हुए गिरिडीह के सुप्रसिद्ध रेडियोलॉजिस्ट डॉ. शैलेंद्र कुमार चौधरी को उनके कार्य दक्षता और समर्पण की भावना को देखते हुए जिलाध्यक्ष से प्रोन्नत करते हुए सर्व सम्मति से प्रदेश अध्यक्ष चुना गया. इसके बाद जिला कमिटी का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से कमल दास को जिला अध्यक्ष, सत्यनारायण दास ,राजेंद्र चौधरी,राजेश हाड़ी राजकुमार भुइयां को जिला उपाध्यक्ष।डॉ रविकांत, विनोद चौधरी, सुखदेव दास , सुनील पासवान सुरेंद्र तूरी, बबलू हाड़ी , संतोष पासवान को सचिव, सुनीता कुमारी को कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी रामचंद्र हजारा,रिंकू दास, ज्ञान ज्योति मार्गदर्शक मंडली धनेश्वर रजक ,भोला चौधरी, छात्रधारी महथा ,गिरधारी महथा का चयन किया गया. इसके साथ ही मौके पर एक कार्यकारिणी समिति भी गठित की गई . इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष, जिला कमिटी और कार्यकारिणी सदस्यों को फूल माला पहनाकर सभी नव पदाधिकारियों का स्वागत किया गया. इस अवसर पर सभी लोगों ने एक स्वर अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एकता मंच को मजबूत करने और समाज को सशक्त करने की बातें कही.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सह विशेषज्ञ रेडियोलॉजिस्ट डॉ. शैलेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि अनुसूचित जाति आज के समय में अलग – अलग जात के नाम पर बिखरी हुई है. जाराष्ट्रीय अनुसूचित जाति एकता मंच का गठन इस बिखराव को खत्म करते हुए सभी को एकजुट करना है. बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर ने कहा था के शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो उनके बताए मार्गों पर चलकर समाज के सभी लोगों को एक सूत्र में पिरोना है. उन्होंने कहा कि अलग – अलग जात में बंटकर रहने से हमारा समाज केवल इस्तेमाल होता आया है. हमारे भोले भाले अनुसूचित जाति के लोगों का इस्तेमाल भीड़ के रूप में किया। और उनके नेताओं का इस्तेमाल संवैधानिक खानापूर्ति में । कभी हमे किसी राजनैतिक दल ने शक्षम नेतृत्व नहीं दिया।
जबकि एकजुट होने से हमारा समाज सशक्त होगा. एक मंच में रहने से हम अपने बेहतर भविष्य तय कर पाएंगे. सभी राजनैतिक और सामाजिक निर्णय एक साथ लेंगे। ।जिस किसी भी को सपोर्ट करेंगे सब एक साथ करेंगे। जो हमारे हित की बात करेगा हमारे हित का काम करेगा और हमे शक्षम नेतृत्व का मौका देगा हम उनको सपोर्ट करेंगे। ताकि राजनीतिक मंच हो या कोई और मंच हर जगह हमारा समाज अग्रणी भूमिका में खड़ी रहे.
इसके साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। सरकार से मिल रही कल्याणकारी योजना का लाभों उन्हें मिले इसके लिए मंच उन्हें मदद करेगा।तथा समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करना राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एकता मंच का विजन है. डॉ. चौधरी ने अनुसूचित जाति के लोगों से अपने बेहतर कल के लिए मंच से जुड़ने और मंच के दिशानिर्देशों का पालन करने का अपील किया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks