
यूपी के फतेहपुर जिले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष / पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने और उसे अपने मुंडन कार्यक्रम में बुलाने की जिद में अड़ी बच्ची की जिद्द को देख मोहल्ले वासियो से लगाकर माता पिता परेसान है। 2022 में अखिलेश यादव के चुनाव हार जाने पर बच्ची ने दो दिनों तक खाना तक नही खाया था। बच्ची की जिद्द को देखकर माता पिता उसे अस्वासन दे रहे है कि जरूर वह उसके मुंडन कार्यक्रम में बुलाएंगे। कैमरे में कैद बच्ची की जिद्द को देखिए आखिरकार कैसे चार वर्षीय आनवी दीवानी है अखिलेश यादव की…
वीओ- जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के कसरांव मजरे बरेडापर गांव का रहने वाला नरेंद्र सिंह यादव की चार वर्षीय बच्ची आनवी यादव को देखिए…कैसे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने के लिए दीवानी है और उन्हें अपने मुंडन कार्यक्रम में निमंत्रण देने और बुलाने के लिए पिता से जिद्द कर रही है। आनवी कि माने तो वह अखिलेश यादव के घर मे रहकर उनके जैसी बनना चाहती है.. मोहल्ले वालों से अखिलेश यादव को वोट देने के लिए विनंती करती है। अखिलेश यादव की दीवानगी इस कदर चार वर्षीय बच्ची के अंदर चढ़ी हुई है कि वह लाल टोपी को मुंडन के बाद पहनने की बात कह रही है।