यूपी में ‘रामगढ़ की शोले’ चल रही है..
मंत्री आशीष पटेल के बाद भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने अपनी हत्या की जताई आशंका, अफसर करा सकते हैं मेरी हत्या…
“हमारी सरकार में प्रतिदिन 50 हजार गाय कट रही हैं। ये अधिकारी गाय का पैसा खा रहे हैं।सब लूट मची है।
इन सबके मुखिया चीफ सेक्रेट्री हैं। मेरी हत्या की तैयारी कर चुके हैं ये, 9 MM की 25 पिस्टल खरीदी जा चुकी हैं”