एटा में विधुत विभाग की लापरवाही आई सामने,
एक गली आवास विकास कॉलोनी में जो 100 मीटर की दूरी में है
उस गली में 20 कंक्शन है और बिजली विभाग ने एक भी पोल नहीं लगाया
उस गली में अलीगंज रोड से मकानों के ऊपर से अपने अपने घरों में बाध कर बिजली चला रहे है
पोल न होने के कारण तार खुले हुए ब ढीले है बिजली के तार
घरों से बंधे हैं बिजली के तार किसी दिन हो सकती है अनहोनी
यह पूरा मामला जनपद एटा के आवास विकास कॉलोनी का है जहां पर 100 मीटर की पूरी गली में एक भी पोल नहीं हैं
पोल न होने के कारण तार ढीले हैं
आवास विकास कॉलोनी के लोगों ने पोल लगवाने की मांग की है