आगरा,दिनांक 16.12.24.को श्री शिवदयाल शर्मा रिटायर्ड C F O ने आदर्श कन्या इण्टर कालिज अभयदौपुरा थाना किरावली जनपद आगरा के छात्र व छात्राओ को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए अग्नि शमन सुरक्ष सम्वन्धी जानकारी दी गई। तथा सभी छात्र व छात्राओ को आग की परिभाषा,प्रकार व आग बुझाने के सिद्धांत की जानकारी दी गई। तथा सभी छात्र व छात्राओ को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों मे आग लगने के मुख्य कारणों व बुझाने के भी सुझाव दिए गए। तथा सभी छात्र व छात्राओ को अग्नि शामक यन्त्रों को चलाने की व बुझाते समय सावधानी वरतने के भी सुझाव दिए गए। तथा सभी छात्र व छात्राओ को L P G गैस सिलेंडर पर खाना व चाय वनाते समय आग लगने के मुख्य कारणों व बुझाने के भी सुझाव दिए गए। तथा साथ ही साथ रिटायर्ड C F O ने छात्र व छात्राओ को फायर स्टेशन सहित आपातकालीन टेलीफोन नम्वरों की भी जानकारी दी गई। मौके पर उपस्थित मैनेजर/प्रधानाचार्य श्री दीवान सिंह इन्दौलिया,अजय कुमार, सन्दीप, अर्जुन सिंह,नगीना, हेमन्त शर्मा, आदि ने इस कार्य की काफी प्रशंसा एव सराहना की।
आदर्श कन्या इण्टर कालिज अभयदौपुरा किरावली थाना किरावली जनपद आगरा के छात्र व छात्राओ को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए रिटायर्ड C F O शिवदयाल शर्मा जनपद आगरा।