कासगंज,भाई निकला बहिन का हत्यारा, गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
थाना सुन्न गढ़ी के अन्तर्गत ग्राम गनेश पुर भाटान के अजीत सिंह पुत्र रुप राम ने थाने पर सूचना पंजीकृत कराई की अज्ञात अभियुक्त ने उसकी पुत्री का गला दबाकर शव को खेत में डाल दिया है इस पर थाना सुन्न गढ़ी में मुअसं 77/24 धारा 103(1) बीएन एस के अन्तर्गत पंजीकृत कर विवेचना आरंभ की गई।
घटना की गंभीरता पर पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में स्थानीय थाने की टीम द्वारा किए गए प्रयासों के फलस्वरूप मृतका के भाई सचिन पुत्र अजीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि उसकी बहिन को लेकर आम शोहरत खराब हो रही थी जिसको देख कर उसने अपनी बहन की गला दबाकर कर हत्या कर दी और शव खेत में डाल दिया , पुलिस ने अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाना बताया जाता है।