
सिंदरी /धनबाद। धनबाद जिले के सिंदरी शहर के सौंदर्यीकरण और चौमुखी विकास के लिए नगर निगम द्वारा मुख्य मार्ग के दोनों तरफ चलने वाले राहगीरों के लिए फुटपाथ एवं बाजार में दो पहिया वाहनों की वाहन पड़ाव व्यवस्था के लिए पेवर ब्लॉक लगाए गए थे। सरकार द्वारा करोड़ों की लागत से बने पेवर ब्लॉक के फूटपाथ अब अपने अस्तित्व की जंग लड़ रहे हैं। शहरी इलाके में पैदल चलने वालों को सुरक्षा देने के लिए बनाए गए फुटपाथ बिना देखरेख के बर्बाद हो गए हैं। फुटपाथ की चौड़ाई 1.5 मीटर होनी चाहिए मगर पेवर ब्लॉक के बीच घास और धूल ने कब्जा कर लिया है यां कई जगह गायब हो गए हैं। पैदल चलने वाले राहगीरों को अब फुटपाथ उपलब्ध नहीं होने के कारण सड़क से होकर गुजरना पड़ता है । इससे जहां सड़क पर चलते भारी वाहनों से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है ,वहीं वाहनों के चक्कों से उड़ाती धूल परेशानी का कारण बनी रहती है।
पार्किंग की समस्या से परेशान लोग बाजार में सड़कों पर खड़े करते हैं अपने वाहन।
बाजार में पार्किंग व्यवस्था नहीं मिलने के कारण लोग अपने वाहन सड़क पर खड़े करने को मजबूर हो जाते हैं। जिससे सड़क पर चलते अन्य वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इसके अलावा जहां नगर निगम द्वारा पेवर ब्लॉक के फुटपाथ बनाए गए थें, वहां अतिक्रमण की बाढ़ है। ट्रैफिक की ध्वस्त समस्या से समाधान के लिए नगर निगम को ध्यान देना चाहिए ताकि पुनः सुगम ट्रैफिक व्यवस्था बहाल की जाए।