दिल्ली के लाजपत नगर ऑडिटोरियम में USA की SSA यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में अध्यक्ष श्री चंद्रसेन शर्मा जी को शिक्षा और समाज सेवा में 38 वर्षों से उल्लेखनीय और उत्कृष्ट कार्य करने पर उन्हें पी• एच• डी• की मानद डिग्री प्रदान की गई । ज्ञातव्य रहे की डॉ• चन्द्र सेैन शर्मा जी युवा सेवा संगठन (रजि•) फरीदाबाद के भी अध्यक्ष हैं जिसकी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 108 शाखाएं सक्रिय कार्य कर रही हैं डॉ• चन्द्र सेैन शर्मा जी की इस उपलब्धि पर फरीदाबाद के समस्त शिक्षाविद गणमान्य नागरिक एवं सभी सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने अपने वक्तव्य में सभी का आभार व्यक्त किया और आगे बेहतर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।