एटा, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अशोक सिंह ने बताया है कि खादी उत्पादों को आम जनमानस एवं युवाओं में लोकप्रिय बनाने के उददेश्य से एक जागरूकता शिविर का आयोजन राजकीय आई०टी०आई० कासगंज रोड एटा पर किया जाना है इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र पूर्णकर बैबसाइट upkvib.gov.in में ऑनलाइन सेवाओं के अन्तर्गत जागरूकता साफ्टवेयर पर यथाशीघ्र पंजीकरण कराने का कष्ट करें, ताकि तदनुसार जागरूकता शिविर आयोजन की कार्यवाही की जा सके । अधिक जानकारी हेतु मो0नं0-7906904616 पर सम्पर्क करें।