एटा – थाना जलेसर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, थाना जलेसर क्षेत्र में बाउंड्री वॉल को गिराकर झगड़ा तथा पथराव किए जाने के मामले में वांछित चल रहे 04 अभियुक्त गिरफ्तार। पूर्व में दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर भेजा जा चुका है जेल।
घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 24.11.2024 को जलेसर क्षेत्र में प्रतिवादी पक्ष द्वारा दरगाह पर निर्माण कार्य को रोककर वादी पक्ष के साथ लाठी डन्डा व हथौडा से लैस होकर बाउन्ड्री तोडकर गिरा देना तथा विरोध करने पर गाली गलौज कर मारपीट करते हुए पथराव किया गया। प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 507/24 धारा 191(2), 191(3), 190, 109, 115(2), 352, 351(3), 125, 324(4) बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया गया।
कार्यवाही का विवरण –
थाना जलेसर पुलिस द्वारा उक्त घटना कारित करने वाले अभियुक्त 1.दानिश पुत्र मरदान निवासी पठानान जलेसर 2.अनीस पुत्र यासीन निवासी खादमान जलेसर 3.मुकीम पुत्र शब्बीर निवासी खादमान जलेसर 4.सत्तार पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी बाला की बगिया जलेसर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध थानास्तर से आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तगण का नाम व पता –
1.दानिश पुत्र मरदान निवासी पठानान जलेसर
2.अनीस पुत्र यासीन निवासी खादमान जलेसर
3.मुकीम पुत्र शब्बीर निवासी खादमान जलेसर
4.सत्तार पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी बाला की बगिया जलेसर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
- प्रभारी निरीक्षक श्री सुधीर कुमार सिंह मय टीम