लूट के वांछित अभियुक्त को मय माल के 6 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

बरेली :: वादिनी मुकदमा श्रीमती पूनम राठौर पत्नी राम खिलावन राठौर निवासी मोहल्ला जगतपुर पनवडिया थाना बारादरी जिला बरेली द्वारा सूचना दी कि वह दिनांक 23.11.24 को रात्रि 10 बजे SRMS अस्पताल से टैम्पो मे बैठकर अपने घऱ मोहल्ला जगतपुरा पनवडिया थाना बरादरी बरेली जा रही थी डाकखाने पर पंहुचने पर टैम्पो चालक द्वारा दो सवारी बैठायी दोनो से किराया लेकर डेलापीर पर उतार दिया और टैम्पो को पीलीभीत बाईपास की तरफ रिठौरा रोड से जंगल की तरफ मोड दिया मुझे शक हुआ तो मैने टैम्पो वाले को रुकने को कहा टैम्पो चालक ने टैम्पो नही रोका मुझसे लूटपाट करने लगा मै चलते टैम्पो से कूद गई मेरा थैला व टिफिन व दुपट्टा वही गिर गया। मै वंहा से दौडकर सडक पर चलती हुई गाडी को रुकवाकर उसमे बैठकर अपने घऱ पंहुची टैम्पो चालक मेरा बैग, दुपट्टा व खाने का टिफिन व नगदी लेकर भाग गया है। प्राप्त सूचना पर मु0अ0स0 846/24 धारा 309(4) BNS पंजीकृत किया गया।

थाना भोजपुरा पुलिस टीम द्वारा घटना का 6 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त मोहित पुत्र नेत्रपाल जाटव नि0 ग्राम नवदिया सिगाई थाना भोजीपुरा जिला बरेली को दिनांक 25/11/2024 को समय 23.20 बजे अभयपुर के सामने रिठौरा जाने वाली सडक पर क्रासिग के पास से गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त टैम्पो नं0 UP25GT8456 मय लूटे गये माल एक अदद बैग, टिफिन स्टील व एक दुपट्टा व 20 रुपये गिल्ट बरामद कर अभियोग मे धारा 317 बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। अभियुक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजे जा रहा है।

अभियुक्त मोहित पुत्र नेत्रपाल जाटव नि0 ग्राम नवदिया सिगाई थाना भोजीपुरा जिला बरेली ने पूछताछ पर बताया कि मैने दो ढाई महीने पहले साढे तीन लाख रुपये मे फाईनेंस पर 20 हजार रुपये जमा कर टैम्पो खरीदा था। मेरी किस्त के पैसे नही हो पाये थे, किस्त बकाया थी। मेरे दिमाग मे लालच आ गया था। मैने सोचा था कि रात के समय महिला को सुनसान रास्ते पर ले जाकर इसके पहने हुए जेवर व सामान लूट लुगाँ। जब मैने टैम्पो को पीलीभीत बाईपास से जंगल रिठौरा रोड की ओर मोडा और लूटने लगा तो महिला टैम्पो से कूद गई थी, मुझे केवल बैग ही मिला था। जिसमे खाने का टिफिन व 20 रुपये गिल्ट व दुपट्टा कूदते समय महिला का छूट गया था। अगर महिला न कूदती तो उसके मै कानो व हाथ व पैरो मे पहने सोनो चांदी के जेवर ले लेता व उन्हे बेचकर मै किस्त जमा कर देता। मन मे लालच आने के कारण मैने यह पहली घटना की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को उत्सावर्धन हेतु 5000/- हजार रुपये का पुरुस्कार देने की घोषणा की गयी है।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks