एटा,आज बहुत ही शुभ दिन है आज हम देश का 75वां संविधान दिवस मना रहे हैं, जिसमें हमारे मुख्य अतिथि जिला जज श्री मान दिनेश चन्द्र, विभाग प्रचारक श्री कुलदीप जीअधिवक्ता परिषद ब्रज क्षेत्र एटा इकाई के अध्यक्ष श्री अदित्य कुमार मिश्र, महासचिव हिमांशु कुलश्रेष्ठ, मासिक बैठक प्रमुख हृदयेश उपाध्याय, एवं अध्यक्ष एटा बार श्री रमेश चन्द्र यादव,महासचिव एटा बार रोहित पुंढीर,वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आलोक तिवारी एडवोकेट,श्री रमेश चंद्र राजोरिया एडवोकेट, श्री नारायण भास्कर एडवोकेट,श्री जितेंद्र सिंह एडवोकेट(डी0जी0सी0 सिविल),सर्वेश चौहान एडवोकेट(ए0डी0जी0सी0 क्रिमिनल) श्री पुष्पेंद्र मिश्र एडवोकेट(ए0डी0जी0सी0 रेवेन्यू)पूर्व महासचिव एटा बार श्री गिरीश शर्मा, तरुण चौहान एडवोकेट, श्री अवधेश चौहान एडवोकेट, ओजस मिश्र एडवोकेट, बिजेंद्र सिंह चौहान एडवोकेट, नितिन चन्द्रेश शांडिल्य एडवोकेट, यतेंद्र पालीवाल एडवोकेट ,कर्मवीर एडवोकेट ,बन्टू एडवोकेट,लोकेंद्र मिश्र एडवोकेट, केशव पचौरी एडवोकेट, अमित पचौरी एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष एटा बार श्री बी0पी0सिंह,आदि अन्य अधिवक्तागण ने इस कार्यक्रम को शोभायमान किया।