सिंदरी/ धनबाद। सिंदरी रोहड़ाबांध बी टी आवासीय कॉलोनी के सामने गुरुवार मध्य रात्रि लगभग 3:00 बजे मुख्य मार्ग पर एक महिंद्रा की एसयूवी कार असंतुलित होकर पहले भैंस फिर बिजली के खंभे मे टक्कर मारी।
जिससे कार के सामने बाएं हिस्से के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार चालक बाल-बाल बच गया।
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार विजय राम महिंद्रा की एसयूवी -300 कार से मध्य रात्रि लगभग 3:00 बजे कल्पना टॉकीज से रोहडाबांध की तरफ जा रहे थें। डिनोबली स्कूल के आगे एफ टाइप आवास के सामने सामने मुख्य मार्ग पर कार पहले भैंस से टकराई फिर कुछ दूर आगे बी टी आवासीय कॉलोनी के सामने असंतुलित होकर कार ने बिजली के खंभे मे टक्कर मारकर यू टर्न ले लिया। टक्कर इतनी जोर थी की भैंस ने वहीं दम तोड़ दी। एवं बिजली का खंभा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही सिंदरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर थाना ले गई। कार के आगे और पीछे नंबर प्लेट नहीं था।