बरेली :: हिंदू महासभा ने डॉक्टर सोमेश मेहरोत्रा पर कार्रवाई की मांग बरेली। हिंदू महासभा के मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक ने डिप्टी सीएमओ लाइक अहमद से मिल कार्रवाई के लिए शिकायत की है। बताया कि प्रतिष्ठित अस्पताल दीपमाला अस्पताल के प्रबंधक डॉक्टर सोमेश मेहरोत्रा द्वारा सीएमओ एवं अन्य नेताओं पर बजट का खाने के आरोप लगाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और यह भी कहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए कि उन्होंने जो सीएमओ और अन्य नेताओं पर आरोप लगाए हैं क्या वह सही है अस्पताल द्वारा आयुष्मान कार्ड की सुविधा न दिए जाने वाला मामला गंभीर है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीबों को दिया गया यह उपहार है और गरीब लोग इसे अपना इलाज कराते हैं दीपमाला अस्पताल के डॉक्टर यह कह रहे हैं कि 22सौ रुपए में कोई इलाज नहीं होता है मैं छः हजार रुपए का इंजेक्शन क्यों लगाऊं जिला अस्पताल में तो चूरन चटनी दी जाती है और बजट नेता और अधिकारी खा जाते हैं इलाज में लापरवाही के कारण महिला की मौत हो गई इस मामले को लेकर संगठन बहुत गंभीर है इसकी स्पष्ट जांच होनी चाहिए और दोषी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए कि इस प्रकार का आरोप सामान्य व्यक्ति द्वारा नहीं लगाया गया है बल्कि एक जिम्मेदार डॉक्टर द्वारा लगाया गया है उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल की दवाओं को चूरन चटनी बताया गया है जबकि हजारों लोग रोजाना जिला अस्पताल की दवा लेते हैं जो हमारी सरकार दे रही है ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए जो आयुष्मान कार्ड का मरीज का फायदा नहीं पहुंचा रहे हैं यह दीपमाला अस्पताल के डॉक्टर सोमेश मेहरोत्रा की कुंठित भावना को प्रदर्शित करता है हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने मामले की निष्पक्ष जांच करने पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।