पंचायत सचिव एवं पंचायत सहायक नियमित रूप से पंचायत सचिवालय में उपस्थित रहे।
एटा, जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में मंगलवार को विकास भवन सभागार में जिला स्वच्छता समिति एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) मैनेजमेंट कमेटी की बैठक का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अवधेश कुमार बाजपेई की अध्यक्षता में किया गया, उन्होंने कहा कि सभी नए शौचालय के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र समय पर वितरित किए जाएं तथा सभी सामुदायिक शौचालयो के केयरटेकर का भुगतान समय से सुनिश्चित किया जाए। सभी ग्राम पंचायतो में ग्राम सचिवालय का विधिवत संचालन किया जाए, पंचायत सचिव एवं पंचायत सहायक नियमित रूप से पंचायत सचिवालय में उपस्थित रहे।बैठक के दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए सुरेंद्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी के के चौहान,समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त एडीओ पंचायत, समस्त जिला समन्वयक, समस्त ब्लॉक समन्वयक सहित संबंधित विभागों के संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।