द‌लित किशोरी शोभा पुत्री नीरज जाटव की हत्या के सम्बन्ध में कॉग्रेस ने की ये मांग

ग्रामूः गोपालपुर थाना-एलाऊ जनपद मैनपुरी में द‌लित किशोरी शोभा पुत्री नीरज जाटव की हत्या के सम्बन्ध में।

मैनपुरी आज दिनाँक 19-11-2024 दिन मंगलवार को उ०पु० कांग्रेस कमेटी के द्वारा अधिकित प्रतिनिध मण्डले पीडित परिवार से मिलने ग्राम गोपालपुर थाना एलाऊ जनपद मैनपुरी गया। वहाँ पर मौजूद पारजनों से मुलाकात कर जो जानकारी प्राप्त हुई है। दलित युवती की गयी हत्या के सम्बन्ध में परिवारी जनों ने कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मंडल को दोषियों की जानकारी दी और अपनी पीड़ा जाहिर कर जानकारी दी। प्रतिनिध मण्डल, मांग करता है तत्काल गिरफ्तार कर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाये। क्योंकि पीड़ित पारवार परिवार भयभीत है ,उन्हें सुरक्षा मुख्या कराई जाये। व 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाये। क्योकि पीडित युवती बैंक सखी• व महिला सहायता समूह की संचालिका थी व जो परिवार का भरण पोषण व परिवार की आर्थिक सहायक करती थी। अतः परिवार को आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है इस लिए परिवार से किसी एक व्यक्ति को नोकरी दी जाये।
प्रतिनिधि मंडल
श्री मती सत्यबहन पूर्व सांसद,पूर्व सदस्य अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार
श्री प्रकाश प्रधान प्रदेश महासचिव उतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी
श्री कौशलेंद्र यादव प्रदेश महासचिव उतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी
श्री मती अर्चना राठौर प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी
श्रीमती विनिता शाक्य अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मैनपुरी
ठाकुर अनिल सोलंकी जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी एटा
श्री अजय दूबे अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी मैनपुरी
श्री भैयालाल गुप्ता मुख्यसंगठक जिला कांग्रेस सेवा दल-मैनपुरी।
श्रीमती रीता नैय्यर अध्यक्ष जिला महिला कांग्रेस-मैनपुरी।
श्री राहुल कठेरिया अध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस-मैनपुरी।
श्री गजेन्द्र सिंह-उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मैनपुरी।
श्री अनिल पालीवाल-पूर्व सदस्य उ०प्र० कांग्रेस कमेटी
श्री मनोज कुमार शाक्य एडवोकेट-महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी.
श्री धारमसिंह-अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अनु० जाति विभाग
श्री सिद्धार्थ नायक एडवोकेट वरिष्ठ कांग्रेसी

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks