इन्दिरा गांधी जी आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, नौजवानों और गरीबों को सबसे ज्यादा मजबूत नेता थी:- आसिफ सैफी
देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर आज जिला यूथ कांग्रेस कार्यालय पर जिला अध्यक्ष आसिफ सैफी के नेतृत्व में सैकड़ों युवा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।
इन्दिरा गांधी जी की जयंती के अवसर पर युथ कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी, अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष सलीम अहमद (सैफी) , पूर्व महापौर प्रत्याशी पुत्र युवा नेता तरुण रावत ने इन्दिरा गांधी जी को श्रद्धांजलि दी।
युथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आसिफ सैफी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी को श्रद्धांजलि देते हुए युवाओं से कहा कि इन्दिरा गांधी जी ने देश के युवाओं के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार देने के लिए योजनाएं बना कर उन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को कार्यन्वित किया। वर्तमान दौर में कांग्रेस पार्टी के नेता जननायक राहुल गांधी जी इन्दिरा गांधी जी के सपनों को साकार करने के लिए जाति आधारित जनगणना और SC/ST/OBC के लिए आरक्षण की सीमा 50% से बढ़ाने की मांग करके इंदिरा गांधी जी के विचारों को ही आगे बढ़ा रहे है। इन्दिरा गांधी जी युवा पीढ़ी के सपनों को साकार करने वाली महान् नेता थी।
राजीव गांधी विचार मंच प्रदेश महासचिव डॉ बाबू सिंह आर्य, वरिष्ठ नेता श्रीपाल धींगान,यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ताज राणा, जावेद सैफी, सोहेल,आकाश, सुनील,बादल, फिरोज सैफी,नीरज,सादाब, आदि