मणिपुर में हिंसा,सीएम के घर को निशाना बनाया गया
3 मंत्री, 6 विधायकों के घरों पर हमला
5 जिलों में कर्फ्यू, 7 में इंटरनेट बंद
मणिपुर में हिंसा जारी ! आगजनी पर उतारु भीड़, भाजपा दफ्तर में लूट, फायरिंग में 1 शख्स की मौत
सालों से मणिपुर जल रहा है भाजपा का कोई नेता और कार्यकर्ता वहां की सरकार पर सवाल नहीं उठा रहे
अगर मणिपुर में विपक्ष की सरकार होती है और केंद्र में विपक्ष का गृहमंत्री होता तो यही बीजेपी वाले बोलते मणिपुर खतरे में है देश की सरकार नकारा है वहां के मुख्यमंत्री और देश के गृहमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए
इतनी तरह-तरह की बातें कर रहे होते और बोलते कि देश सुरक्षित हाथों में नहीं है
मोदी जी 1 साल के अंदर मणिपुर जाने की एक बार हिम्मत नहीं दिखा सके और विदेश दौरा रोज कर रहे हैं क्या मणिपुर जाने से मोदी जी को डर लगता है