सरकारी भाग की दुकान में गांजा बिक्रेता युवक पर चौकी इंचार्ज पाण्डेय बाजार मेहरबान

गोण्डा – जनपद के कोतवाली नगर की पाण्डेय बाजार चौकी पुलिस के कारस्तानी से एक बार फिर पुलिस की फजीहत हो गई है बताते चले की कोतवाली नगर अंतर्गत झंझरी ब्लॉक स्थित चुंगी नाका पर सरकारी भाग की दुकान है जिसमे गांजा व चिप्पड़ का कारोबार बहुत बड़े पैमाने पर हो रहा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वायरल वीडियो में मादक पदार्थ बेचते हुए दिख रहे व्यक्ति को चौकी पाण्डेय बाजार के प्रभारी बृजेश गुप्ता सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने गुरुवार की सुबह 1 किलो से ज्यादा गांजे के साथ उठाया था इस बारे में जब फोन पर कुछ पत्रकारो ने चौकी इंचार्ज से जानकारी किया तो उन्होने बताया की हां हमने गांजा बिक्रेता को उठाया है और अभियुक्त को जेल भेज रहे है यानी बीते दिनो जो वीडियो में व्यक्ति दिख रहा था उसको जेल भेजने की बात कही लेकिन आम को इमली बनाने की तरकीब पाण्डेय बाजार चौकी इंचार्ज बृजेश गुप्ता को बहुत अच्छी तरीके से आती है उसी का प्रयोग करते हुए जिस व्यक्ति को सरकारी भाग की दुकान से उठाया था उसको जेल न भेजकर एक दूसरे व्यक्ति को उठाया जिसका नाम राजू है वह भी बाबागंज का रहने वाला है उसको जेल भेज दिया तथा मेन अभियुक्त जिसको गांजे के साथ गिरफ्तार किया था और गिरफ्तारी की बात स्वंम पत्रकारो को बताया था उसको बचा लिया चौकी प्रभारी के इस कारनामे से कोतवाली नगर पुलिस की खूब फजीहत हो रही है बता दे कि वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को आज तक जेल नही भेजा गया और उसकी जगह किसी दूसरे को जेल भेज दिया गया मुलजिम बदलने के प्रकरण पर जब चौकी इंचार्ज पाण्डेय बाजार से जानकारी किया तो उन्होने बताया की जो मौके पर मिलेगा उसी पर कार्यवाही करेगे जिसको पकड़े थे वो गांजा पीने वाला था जबकि वह गांजा बेचने वाला था उक्त गिरफ्तार अभियुक्त को गांजा बेचने वाला स्वंम बताया था चौकी प्रभारी ने सूत्रो की माने तो गांजा माफिया सन्नी कसौधन व चौकी इंचार्ज बृजेश गुप्ता के बड़े मधुर संबंध है जिस नाते सन्नी के आदमी को छोड़कर दूसरे को जेल भेजा गया वह भी 150 ग्राम गांजे में बताया जाता है की सन्नी कसौधन बहुत बड़े पैमाने पर झंझरी ब्लॉक स्थित चुंगी नाका पर गाँजे का गोरख धंधा करवाता है वह भी गस्त में पस्त चौकी पुलिस की उपस्थित में जिससे चौकी इंचार्ज की कार्यप्रणाली पर सवाल उठता है की आखिर क्यो इतनी दरियादिली क्या है राज जिसके चलते गाँजे का खुलेआम व्यापार तेजी से फल-फूल रहा है ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks