
कासगंज,तिलक , कलावा को लेकर ए बीवीपी का हंगामा।
जनपद के क़स्बा अमांपुर के मक्खन लाल इन्टर में पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक दिन के लिए प्रधानाचार्य बनाई गई एक छात्रा ने कथित रूप से कालेज की छात्र छात्राओं को तिलक न लगाने और कलावा न बांध कर न आने क हिदायत दे डाली।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सहमंत्री तेजेन्द्र लोधी ने बताया कि कालेज में गैर हिन्दू समुदाय की छात्रा को एक दिन का प्रधानाचार्य बनाया गया था जिसने छात्र छात्राओं को टीका लगाकर आने की और कलावा नही बांधनें की हिदायत दे डाली। इस तरह एक अन्य अध्यापिका ने भी ऐसा किया इस क्रिया कलाप की सूचना पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस विषय पर संज्ञान लेते हुए कालेज के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य को एक ज्ञापन सौंपते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही किए जाने की मांग की। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य ने बताया कि इस प्रकरण पर का आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा गया है।लेज की प्रबन्ध कारिणी को