लव जिहाद का आरोप
बरेली। हिंदू संगठन के लोगों ने सोमवार को दूसरे समुदाय के युवकों पर नाबालिग लड़की को कार से अगवा कर ले जाने का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया। कोतवाली में थाना प्रभारी से हिंदू संगठन के लोगों की जमकर नोकझोंक भी हुई। हिंदू संगठन के लोगों ने पुलिस पर मामला रफा-दफा करने के लिए परिजनों पर दबाव बनाने का आरोप भी लगाया।
हिंदू संगठन के दुर्गेश कुमार गुप्ता के अनुसार बरेली के कॉलेज में इंटर की नाबालिग छात्रा को उसके पिता कॉलेज छोड़कर आए थे। लेकिन थोड़ी देर बाद कुतुबखाना सब्जी मंडी के पास कुछ लोग नाबालिग लड़की को लेकर जबरन लेकर जा रहे हैं। वहां मौजूद लोगों ने रोकने का प्रयास किया तो उन युवकों ने कार को दौड़ा दिया। जैसे तैसे लोगों ने ओवरटेक कर कार को रोका। कार में सवार तीन युवकों में से दो दूसरे समुदाय के थे। श्री गुप्ता ने पुलिस पर आरोप लगाया कि मामले पर पर्दा डालने के लिए लड़की के घरवालों पर दबाव बनाया जा रहा है।
हिंदू संगठन के अमित राठौर ने बताया कि सूचना मिलने के बाद युवती को युवकों के चंगुल से बचाया गया। आए दिन लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं। लिहाजा पुलिस को मामला रफा-दफा करने के बजाए इसको गंभीरता से लेना चाहिए।
लड़की को रोके जाने का वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक होमगार्ड की मदद से कुछ लोग लड़की को रोकते दिख रहे हैं। वहीं कार जिला अस्पताल की साइड पर किनारे लगी है। बताया जा रहा है कि लड़की को ले जाने के लिए टैक्सी बुक कराई गई थी जिसे फिलहाल थाने में खड़ा करा लिया गया है।