दिनांक 18,11,2024 को सामाजिक चेतना मंच की अंग अखिल भारतीय धनगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर के नेतृत्व में धनगर समाज को अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र निर्गत कराने के परिपेक्ष्य में कलेक्ट्रेट फिरोजाबाद के अंतर्गत सैकड़ों भेड़ों एवं धनगर समाज के पदाधिकारियों के साथ धरना प्रदर्शन कर ,माननीय प्रधानमंत्री जी,मुख्य मंत्री जी,एवं मुख्य सचिव यूपी तथा जिलाधिकारी के नाम मांग पत्र देकर,16,12,2024तक प्रमाण पत्र निर्गत करने का अल्टीमेटम प्रदान करते हुए कहा गया कि यदि निश्चित समय सीमा के अंतर्गत माननीय मुख्य मंत्री जी के निर्देश पर इस संबंध में निर्गत आदेशों का अनुपालन करते हुए,प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किए गए तो,16,12,2024से टूंडला तहसील पर भूख हड़ताल कर व्यापक रूप से प्रदर्शन प्रारंभ किया जाएगा,जो प्रमाण पत्र निर्गत होने तक जारी रहेगा,इस आयोजन केमुख्य अथिति के रूप में सामाजिक चेतना मंच एवं ब्रह्म समाज एकता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण दीक्षित,विशिष्ट अतिथि मुख्य महासचिव कुंवर अमितराज दीक्षित,क्षत्रिय विचार एवं विकास मंच के प्रदेश महासचिव ठाकुर पुष्पेंद्र सिंह राठौर द्वारा सहभागिता की गई,इस अवसर पर धनगर महासभा के राष्ट्रीय महासचिव हेमबाबू धनगर,महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर पुष्पराज धनगर, जिला अध्यक्ष रामवीर धनगर,युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह धनगर,लक्ष्मण सिंह धनगर,रमेश,धनगर,विजेंद्र धनगर,प्रेमदत्त धनगर,सत्यवीर धनगर,रामसनेही धनगर,प्रमोद धनगर,हाकिम सिंह धनगर,सर्वेशधनगर,पवन धनगर,नीरज कुमार धनगर,बोबी धनगर,रामब्रज धनगर,डीवी सिंह धनगर,ओमपाल धनगर आदि उपस्थित रहे