कासगंज,पुलिस मुठभेड़ में दो गौकश घायल: तीन गिरफतार
थाना सोरों के अन्तर्गत अलीपुर बरवारा रोड पर ग्राम सराय ठेला के पास चैकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवारों द्वारा पुलिस पर फायरिंग के बाद पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही से पैर में गोली लगने से 02अभियुक्त घायल हो गए तथा एक को पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की हीरो मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि घायलों में सुहेल पुत्र रफीक , शहनवाज उर्फ परवेज पुत्र रफीक निवासी पठान टोला ,न ई बस्ती थाना सहसवान , बदायूं , दोनों घायल , तथा तालिब पुत्र रहीस अहमद मौ.काजी थाना सहसवान हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रफीक अहमद पर थाना सहसवान , बदायूं और थाना सोरों कासगंज में गौ-वध निवारण अधिनियम सहित, गैंगस्टर , शस्त्र अधिनियम सहित संगीन धाराओं में 10 मुकदमे दर्ज हैं जबकि शहनाज़ पर भी गैगेस्टर ,, गौ-वध निवारण अधिनियम जैसे पांच मुकदमे दर्ज बताए जाते हैं, इनके पास से 02 तमंचे 315बोर ,007 जिन्दा व ,05 खोखा कारतूस 315 बोर , एक बिना नम्बर प्लेट की हीरो मोटरसाइकिल ,02लकडी के गुटके ,02 अदद छुरे ,दो गंडासे , एक बंडल रस्सी ,02 खुले रस्से भी बरामद किए बताए जाते हैं।