अति आवश्यक सूचना
भारतवर्ष के सभी अधिवक्ताओं भाइयों से अनुरोध है कि दिनांक 29.10.2024 को गाजियाबाद न्यायालय के कोर्ट रूम में जिला जज अनिल कुमार दशम के षड्यंत के अंतर्गत डी सी पी राजेश कुमार तथा उसके पुलिस कर्मियों द्वारा निहत्थे अधिवक्ताओं जिनमे महिला अधिवक्ता भी थी के ऊपर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज करके बुरी तरह से जख्मी किया गया। यह घटना आजाद भारत के इतिहास में पहली बार घटित हुई है जो हिंदुस्तान के वकीलों के लिए एक काला दिवस है। अपने वकील भाइयों के ज़ख्मों तथा न्यायालय में बहाए गए वकीलों का रक्त आपसे न्याय मांगता है। इसलिए उच्च पदों पर बैठे न्यायाधीशों व सरकार की आंखों व कानों को खोलने के लिए दिनांक 16.11.2024 को गाजियाबाद में वकीलों की महापंचायत का आयोजन किया गया है जिसमें दोषियों के विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्यवाही करने तथा हिंदुस्तान के वकीलों के मान सम्मान के लिए महापंचायत में पूर्ण समर्थन देकर हर भारतीय वकील सरकार को अपनी विधिक शक्ति का आभास कराने की कृपा करे।
यह मैसेज ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि सम्पूर्ण भारत के हर वकील को पहुंच सके।
वकील एकता जिंदाबाद।