आगरा,केन्द्रीयत सेवा पेंशनर्स वेल्फेयर एसोसियेशन के प्रान्तीय संगठन मंत्री तथा लक्ष्य संस्था आगरा के अध्यक्ष श्री किशोरी सिंह राजपूत जी ने अपनी संस्था का प्रतीक अंगवस्त्र उडाकर
स्वागत किया तथा अपनी संस्था ओं की मार्गदर्शिका पत्रिका ऐं भी भेट की । साथ में पेंशन एसोसियेशन के उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र वर्मा जी अशोका स्टेट कहर ई आगरा भी रहे । हमने भी अपनी पुस्तक भेट कर उनका आभार व्यक्त
किया ।