दिल्ली की एक लड़की ने गाजियाबाद, यूपी के अपने पूर्व बिजनेसमैन बॉस पर रेप की FIR कराई। फिर सेटलमेंट के नाम पर 5 करोड़ रुपए मांगे। गाजियाबाद पुलिस ने बिजनेसमैन को जेल भेज दिया। फिर जांच में धाराएं कम करने के नाम पर 32 लाख रुपए बिजनेसमैन की पत्नी से ऐंठ लिए।
बिजनेसमैन 95 दिन जेल में रहा। फिर वो गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर से मिला। तब जाकर केस की री-इन्वेस्टिगेशन हुई। पता चला कि पूरा रेप केस झूठा था। युवती अपने बॉयफ्रेंड से 22 महीने की प्रेगनेंट थी।
दरअसल, युवती अपने बॉस के फ्लैट में स्पाई कैमरा लगाते पकड़ी गई थी। बॉस पुलिस कंप्लेंट करने की तैयारी में था। इससे पहले ही युवती ने उन पर रेप केस लगा दिया। बेहतर इन्वेस्टिगेशन नहीं करने पर 2 इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं, लेकिन कार्रवाई शून्य है।
बिजनेसमैन का ऑन रिकॉर्ड सालाना टर्नओवर 150 करोड़ रुपए का है। लड़की और पुलिस दोनों को पता था कि मोटा पैसा मिल सकता है, इसलिए लूटने की हरसंभव कोशिश हुई।